EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बीस सूत्री की बैठक में अकोढ़ीगोला को जाम से निजात दिलाने की उठी मांग


अकोढ़ीगोला. प्रखंड कर्यालय के सभागार में गुरुवार को बीस सूत्री की बैठक अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें में चल रहे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जनकारी दी गयी. साथ ही सदस्यों ने अधिकारीयो से जल्द से जल्द सभी लाभकारी योजनाओं को धरातल पर लाने की अपील की. वहीं, सदस्यों ने अकोढ़ीगोला में जाम की समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों से प्रयास करने के लिए कहा गया. वहीं, स्कूलों में मध्याह्न भोजन, बिजली विभाग से विद्युत पोल को मुख्य रास्ते से हट कर लगाने, सार्वजनिक प्रणाली में लाभुक को कैश मेमो देने, कृषि में बीज वितरण करने, उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मनरेगा अंतर्गत रोजगार सुनिश्चित करने, पंचायत में कचरा उठाव की सतत निगरानी करने आदि विषयों को उठाया गया. बैठक में उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, बीडीओ रविरंजन कुमार, सीओ निधि ज्योत्सना, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ भोला सिंह, निवर्तमान अध्यक्ष शषि भूषण राय, कामेश्वर पासवान, लोजपा अध्यक्ष नागेन्द्र पासवान, रालोसपा प्रख अध्यक्ष मनोज सिंह, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र शर्मा, उत्तरी मंडल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रसाद, बिपिन बिहारी गुप्ता, रौशन सिंह यादव, बिनय सिंह, अशोक सिंह, रमन सिंह रामजी गुप्ता सहित सभी सदस्य व विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है