EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बिहार में डेढ़ साल की बेटी को किन्नर बताकर पिता ने की हत्या, दम घोटकर ले ली मासूम की जान


पूर्णिया जिले के भवानीपुर थानाक्षेत्र के गोंदवारा पतकैली पंचायत के भमेठ गांव में बीती शाम रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक पिता ने किन्नर मानते हुए अपनी मासूम पुत्री की मुंह एवं नाक दबाकर हत्या कर दी. मृत जाह्नवी कुमारी महज 18 महीने की थी. मृतक की मां हिना कुमारी ने अपनी पुत्री की हत्या को लेकर पति ब्रह्मदेव कुमार, सास राधा देवी एवं भैंसुर कैलाश राम को नामजद करते हुए भवानीपुर थाना में आवेदन दिया है.

हत्यारा पिता गिरफ्तार

भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक बच्ची के आरोपित पिता ब्रह्मदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बहुत जल्द अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने भवानीपुर थाना पहुंच गिरफ्तार आरोपित पिता ब्रह्मदेव कुमार से पूछताछ की.

ALSO READ: बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें 17 मई को रहेंगी रद्द, दर्जन भर एक्सप्रेस का बदला रूट, देखें लिस्ट

बच्ची की मां को हटने दिया और उतार दिया मौत के घाट

इधर, मृतका की मां हिना कुमारी ने बताया कि मंगलवार को वह मक्का छीलने बहियार गयी हुई थी. इसी बीच सास राधा देवी और उसके भैसुर कैलाश राम के बहकावे में आकर उसके पति ब्रह्मदेव कुमार ने बेटी के नाक एवं मुंह दबाकर हत्या कर दी.

जन्म से ही बच्ची को मारने के फिराक में रहता था पिता

मृत जाह्नवी कुमारी की मां हिना कुमारी ने बताया कि उसका पति, सास और भैसुर बेटी के जन्म के समय से ही किन्नर बताते थे. उसने बताया कि उसके पति ने अपनी मासूम बच्ची को किन्नर बताकर पहले से उसे मारने की फिराक में रहता था. लेकिन वह किसी तरह अपनी बच्ची को बचा लेती थी.

पैर पकड़ गिड़गिड़ाया पर मृतका की मां ने बुला ली पुलिस

हिना कुमारी ने बताया कि जब वह मक्का छीलकर अपने घर वापस आयी तो उसका पति उसका पैर पकड़ कर कहने लगा कि उसने पुत्री जाह्नवी की हत्या कर दी है. वह इस बात की हल्ला नहीं करे. हालांकि उसने पुलिस को घटना की सूचना दे दी.

एसडीपीओ व थानाध्यक्ष ने की घटना की जांच

घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्ची के शव को पुलिस कब्जे में लेकर थाना लाये. पुलिस ने आरोपित पिता ब्रह्मदेव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ओर भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने आरोपित पिता से सघन पूछताछ की.