गले में रोटी अटकने से 10 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, घर का बुझ गया चिराग Jamshedpur News 10 years old child died after roti stuck in throat
Jamshedpur News: जमशेदपुर में एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी. रात में भोजन करने के दौरान गले में रोटी अटकने से उसकी मौत हो गयी. उसका नाम एहतेशाम खान था. घटना उस वक्त हुई, जब एहतेशाम रात में खाना खा रहा था. हालत बिगड़ते देख परिजन तत्काल उसे टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.