Rain Alert : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में आंधी-बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 जिलों में ऑरेंज और 20 से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर क्षेत्र में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. अंधड़, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
इन इलाकों में बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कोंडागांव, बस्तर, कांकेर, रायपुर के अलावा गरियाबंद और धमतरी जिलों में आंधी और बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इन क्षेत्रों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद के अलावा जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इस इलाकों में तेज हवाएं चलने का अनुमान
मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, धमतरी, गरियाबंद के अलावा जशपुर, सरगुजा और बलरामपुर में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं बालोद, रायपुर, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ के अलावा बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में आंधी और बारिश को लेकर यलो अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश और उससे लगे बिहार पर एक चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव नजर आ रहा है. इससे एक ट्रफ छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण ओडिशा तक जा रही है. इन मौसम प्रणालियों की वजह से लगातार वेदर में बदलाव देखा जा रहा है.