शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन गंगा पुल बिहार का एक बड़ा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. गंगा पर बनने वाला यह सिक्सलेन पुल कबतक तैयार हो जाएगा, इसकी जानकारी सामने आयी है. बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा इस निर्माणाधीन शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन गंगा पुल परियोजना का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे. पुल निर्माण को लेकर उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार को अहम निर्देश दिए हैं.
मुख्य सचिव ने ली पुल निर्माण कार्य की जानकारी
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पुल निर्माण से जुड़े अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि पुल गुणवत्तापूर्ण तरीके से बने और तय समय पर ही इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा. उन्होंने इसे बिहार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना बताते हुए इसके हर पहलू की जानकारी ली. इस दौरान एनएचएआइ पटना के सीजीएम सह क्षेत्रीय पदाधिकारी एनएल येओत्कर व एनएचएआइ छपरा के परियोजना निदेशक राजू कुमार भी वहां मौजूद रहे.
ALSO READ: भारत-पाक बॉर्डर पर बिहार के तीन जवान हो चुके शहीद, इम्तियाज के बाद रामबाबू और सिंकदर ने भी दी कुर्बानी
कितना काम हो चुका पूरा?
यह पुल यह पटना रिंग रोड का हिस्सा. प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि इसका फाउंडेशन कार्य करीब 40 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है. कंक्रीट वर्क भी 20 प्रतिशत तक पूरा है. कुल 101 वेल फाउंडेशन इस प्रोजेक्ट में होना है जिनमें 73 के निर्माण का काम चल रहा है.
कबतक बनकर तैयार होगा सिक्सलेन पुल?
शेरपुर-दिघवारा सिक्सलेन गंगा पुल प्रोजेक्ट एनएच-131जी के रूप में अधिसूचित है. इस पुल की लंबाई एप्रोच रोड समेत 14.52 किलोमीटर है और 5000 करोड़ रुपए की लागत से इसे बनाया जाएगा. इस पुल को तय समय तक बनाने का निर्देश दिया गया. बता दें कि इस पुल के निर्माण को 4 सितंबर 2027 तक पूरा कर लेने की संभावना है.
पुल बनने से इन जिलों का सफर होगा आसान…
इस सिक्सलेन पुल के बनने से सारण, सीवान व गोपालगंज से पटना की दूरी घट जाएगी. एक नया वैकल्पिक रूट भी मिल जाएगा. छपरा से बिहटा एयरपोर्ट जाने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी. करीब 40 किलोमीटर तक दूरी इस पुल के कारण कम हो जाएगी. बिहटा-सरमेरा सड़क के माध्यम से दक्षिण और पूरब से आने वाले ट्रैफिक को उत्तर की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त मार्ग भी उपलब्ध हो जायेगा.