SHAHJAHANPUR: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक नाबालिग हिंदू लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने की साजिश का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर यूपी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
SHAHJAHANPUR : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग हिंदू लड़की से जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि पीड़िता की उम्र 16 वर्ष है. लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कुछ लोगों ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर पहले उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की और फिर जबरन निकाह कराने की योजना बनाई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.
पुलिस की कार्रवाई
शाहजहांपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और उत्तर प्रदेश धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और उसे काउंसलिंग के लिए बाल संरक्षण इकाई के हवाले किया गया है. फिलहाल पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन सतर्क
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस की नज़र बराबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बनी हुई है. पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह की सांप्रदायिक अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अगर कोई भी व्यक्ति जरा भी सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का कार्य करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी करवाई करी जाएगी.
राजनीतिक प्रतिक्रिया
मामले पर स्थानीय नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है. वहीं, कुछ संगठनों ने इसे “लव जिहाद” का मामला बताते हुए सड़कों पर प्रदर्शन भी किया.फिलहाल पुलिस ने सभी को आश्वासन दिया है कि ऐसी सूचना मिलने पर त्वरित करवाई करी जाएगी.