Ranchi News| रांची, प्रणव : राजधानी रांची के पुंदाग ओपी अंतर्गत सेल सिटी में आज मंगलवार की दोपहर एक कार में भीषण आग लग गयी. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि गनीमत रही कि कार पार्क थी और घटना के वक्त कार में कोई व्यक्ति नहीं था. इस कारण किसी के जान को कोई नुकसान नहीं हुआ.
गार्ड ने बुझायी आग
मौके पर मौजूद सेल सिटी के हाउस गार्डों ने पाइप से पानी डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. कार में लगी आग की लपटें देख आसपास के लोग दहशत में आ गये. हालांकि कार में आग कैसे लगी इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है.
इसे भी पढ़ें
बोकारो में किरायेदार ने मकान मालिक की लोढ़ा से कुचकर की हत्या, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा
Smart Meter New Rule: स्मार्ट मीटर में 200 रुपए से कम होगा बैलेंस, तो कट जाएगी बिजली
Dhanbad News: BIT कैंपस में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई घायल
The post रांची में अचानक धधक उठी कार, जलकर हुई खाक appeared first on Prabhat Khabar.