EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar News: बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, टूटी मिली चूड़ियां, हाथ पर मिले जख्म



Bihar News: नवादा. बिहार के नवादा शहर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उसका शव नगर थाना क्षेत्र के कलाली रोड स्थित किराये के मकान में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया. मृतका की पहचान 31 साल की गुंजा देवी के रूप में हुई है. वह दो बच्चों की मां थी. उसके पति दीपक गोस्वामी ने अपने छोटे भाई यानी मृतका के देवर शेखर पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी.

शादी में शामिल होकर आयी थी महिला

नगर थाना के सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह को दिये गये बयान में मृतका के पति दीपक ने कहा कि वह ने मदारगंज का मूल निवासी है. अभी वह नवादा के कलाली रोड स्थित सिन्हा मार्केट में पवन सिन्हा के मकान में किराये पर अपनी पत्नी गुंजा देवी एवं दो बच्चों के साथ रहता है. 10 मई को वह भागलपुर के सबौर एक शादी में शामिल होने चला गया. उसी दिन उसकी पत्नी एवं बच्चे भी पड़ोस में पूर्व वार्ड कमिश्नर के घर शादी में शामिल होने चले गए.

देवर अस्पताल सेशव लेकर पहुंचा घर

रात में वे लोग घर पर लौटे एवं दोनों बच्चे एक कमरे में तथा उसकी पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गई. बच्चों के कमरे में उसका छोटा भाई शेखर भी सो रहा था. वह अक्सर उसके घर आता रहता था. दीपक के अनुसार 11 मई की सुबह करीब 5 बजे उसकी बेटी पानी पीने निकली तो उसकी मां सो रही थी, परंतु जब वह दोबारा 6:30 बजे उठी तो उसकी मां पंखे के हुक से लटकी हुई थी. उसने शोर मचाकर चाचा को जगाया. इसके बाद शेखर ने अपनी भाभी का शव पंखे से नीचे उतारा एवं लेकर सदर अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव लेकर वह ने मदारगंज स्थित घर आ गया.

टूटी थी चूड़ियां एवं हाथ में जख्म से हुआ शक

मृतका के पति दीपक का आरोप है कि जब वह घर आया तो उसकी पत्नी के दोनों हाथ की चूड़ियां टूटी हुई थी. उसके दाहिने हाथ में जख्म का निशान भी था. इससे उसे आशंका हुई कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की थी. उसने आरोप लगाया कि उसके छोटे भाई शेखर कुमार ने गुंजा देवी की गला दबा कर हत्या कर दी, फिर शव को पंखे से लटका दिया. एक दिन बाद दीपक अपने ससुर मन्नु गोस्वामी एंव साले रवि कुमार तथा गांव के कुछ अन्य लोगों के साथ ई-रिक्शा से शव लेकर नगर थाना पहुंचा. नगर थाना के एसएचओ अविनाश कुमार का कहना है कि देवर पर अपनी भाभी की हत्या करने का आरोप लगा है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

The post Bihar News: बिहार में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, टूटी मिली चूड़ियां, हाथ पर मिले जख्म appeared first on Prabhat Khabar.