EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भागलपुर को मिली स्पेशल ट्रेन, सभी बोगी जनरल कोच


Bihar Train: नवगछिया होकर न्यू जलपाईगुड़ी से अयोध्या कैंट के लिए नयी स्पेशल ट्रेन चलेगी. गर्मी छुट्टी में तीर्थयात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन में सभी बोगी जनरल कोच के होंगे. भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा के लिए 05742/05741 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी वाया हाजीपुर व गोरखपुर के रास्ते परिचालन का निर्णय लिया गया है.

इन जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

 नवगछिया रेलवे सलाहकार सदस्य मुकेश राणा ने रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी -अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का ठहराव नवगछिया स्टेशन पर होगा. इस ट्रेन के परिचालन से एक तरफ अयोध्या-गोरखपुर और दूसरी तरफ सिलीगुड़ी जाना काफी आसान होगा. इस ट्रेन की सभी बोगी जनरल होने से यात्रियों को काफी फायदा होगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ये होगा रूट और समय 

उन्होंने बताया कि ट्रेन सं 05742 न्यू जलपाईगुड़ी-अयोध्या कैंट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 मई से 29 जून, 2025 तक प्रत्येक रविवार को न्यू जलपाईगुड़ी से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन नवगछिया 19.02 आयेगी और अगले दिन सुबह अयोध्या कैंट 09.30 बजे पहुंचेगी. ट्रेन अयोध्या कैंट-न्यू जलपाईगुड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 19 मई से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को अयोध्या कैंट से 11.40 बजे प्रस्थान करेगी अगले दिन सुबह नवगछिया 02.12 बजे आयेगी और न्यू जलपाईगुड़ी 09.30 बजे पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: देवर ने भाभी से किया मटन बनाने का डिमांड, गुस्साए भाई ने उतारा मौत के घाट

इसे भी पढ़ें: Bihar: मन्नत से जन्मे इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, दादी के अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने गया था परिवार