EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मुख्यमंत्री से चॉकलेट पाकर उछल पड़े बच्चे, बच्चों की खुशियों से गूंज उठा स्कूल परिसर


YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक विद्यालय में औचिक निरीक्षण किया,और कहा बच्चे इस देश के भविष्य हैं अगर हम इन बच्चों को सही दिशा और मार्गदर्शन और प्रेरणा दें तो यह आने वाले कल को संवार सकते हैं.मेरी कोशिश है कि हर बच्चे तक शिक्षा पोषण और अवसर पहुंचे.इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित किया जिससे यह पल देखते ही देखते एक उत्सव जैसा बदल गया.

YOGI ADITYANATH: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक स्थानीय सरकारी स्कूल में औचक दौरा सभी के लिए चौंकाने वाला रहा लेकिन यह दौरा बेहद खास पल बन गया. जैसे ही मुख्यमंत्री स्कूल प्रांगण में पहुंचे, बच्चों के चेहरों पर पहले तो हैरानी दिखी, लेकिन जब उन्होंने अपने हाथों से चॉकलेट बांटना शुरू किया, तो वह पल बच्चों की यादों में हमेशा के लिए बस गया.मुख्यमंत्री बच्चों के बीच पहुंचे तो बच्चों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनके सपनों, पढ़ाई और भविष्य की योजनाओं के बारे में सवाल पूछे. बच्चों ने भी पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा

“बच्चे ही देश का भविष्य हैं.अगर हम इन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन दें और प्रेरणा दें, तो ये आने वाले कल को संवार सकते हैं. मेरी कोशिश है कि हर बच्चे तक शिक्षा, पोषण और अवसर पहुंचे.”इसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को चॉकलेट वितरित की. यह पल देखते ही देखते एक उत्सव जैसा बन गया. कुछ बच्चे चॉकलेट पाकर उछल पड़े, कुछ ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाया और कुछ ने तो मोबाइल कैमरे के सामने खुशी-खुशी सेल्फी भी ली.

स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा

स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया, “बच्चों के लिए यह अनुभव बेहद प्रेरणादायक रहा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों से सीधा संवाद करना और उनका बच्चों के प्रति सरल व्यवहार बच्चों को लंबे समय तक प्रेरणा देता रहेगा.”

विद्यालय के छात्रों के माता-पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा

कुछ बच्चों के माता-पिता, जो स्कूल कार्यक्रम में उपस्थित रहे, उन्होंने भी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यदि नेता ऐसे ही बच्चों से संवाद करें तो बच्चों में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ेगी.

जल्द ही शुरू होगी बाल शिक्षा योजना

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री जल्द ही एक नई बाल शिक्षा योजना की घोषणा करने वाले हैं, जिसका उद्देश्य राज्य में प्राथमिक शिक्षा को और सुदृढ़ बनाना होगा. इस दौरे को उसी योजना की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का परिणाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे ने यह साबित कर दिया कि बच्चों को खुश करना और उन्हें प्रेरित करना कितना सरल और प्रभावशाली हो सकता है सिर्फ एक चॉकलेट और थोड़ा प्यार ही काफी है बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए.