EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू ने नर्सेज दिवस पर किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, लगाए 12 पौधे


LUCKNOW NEWS: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर आज किंग जॉर्ज मेडिकल एसोसिएशन ( KGMU ) ke राजकीय नर्सेज संघ ने एक विशेष पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया इस कार्यक्रम में संघ के प्रतिनिधियों ने सभी नर्सों से अपील की कि वे अपने अपने क्षेत्रों में भी इस तरह की हरित पहल करें.

LUCKNOW NEWS: अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर आज किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के राजकीय नर्सेज संघ ने एक विशेष पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर संघ के सदस्यों द्वारा परिसर में 12 पौधे लगाए गए.

कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नर्सिंग पेशे की अहमियत को रेखांकित करना था, बल्कि समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी फैलाना था. नर्सेज संघ की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी, छात्र-छात्राएं और अन्य स्टाफ सदस्य शामिल हुए.

1001200063
राजकीय नर्सेज संघ केजीएमयू ने नर्सेज दिवस पर किया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, लगाए 12 पौधे 3

संघ के प्रतिनिधियों ने कहा

संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि यह पौधारोपण केवल प्रतीकात्मक नहीं, बल्कि एक दीर्घकालिक जिम्मेदारी है.उन्होंने सभी नर्सों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भी इस तरह की हरित पहल करें.

कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल नियमित रूप से करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे.