Operation Sindoor: देशभक्ति की भावना को सम्मान देने के लिए यूपी के कुशीनगर जिले में एक अनोखी पहल की देखने को मिली है. दरअसल, 17 नवजात बच्चियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है.
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने देशभर में गर्व और देशभक्ति की लहर दौड़ा दी है. इस भावना को सम्मान देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक अनोखी पहल देखने को मिली है, जहां 17 नवजात बच्चियों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है. कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. शाही ने बताया कि दो दिन के भीतर जन्मी इन 17 नवजात लड़कियों के परिवारों ने अपनी बेटियों को ‘सिंदूर’ नाम देकर भारतीय सेना के पराक्रम को सम्मान देने का निर्णय लिया.
‘सिंदूर’ अब सिर्फ शब्द नहीं, एक भावना
भेड़िहारी गांव की अर्चना शाही, जिन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘सिंदूर’ रखा. वे कहती हैं कि पहलगाम हमले में कई महिलाओं ने अपने पति खो दिए. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. ऐसे में यह शब्द सिर्फ एक शब्द नहीं, एक भावना है. इसके अलावा, पडरौना इलाके के मदन गुप्ता की बहु काजल गुप्ता ने अपनी बेटी कान सिंदूर रखा है. साथ ही भठही बाबू गांव की एक महिला ने कहा कि यह नाम उनकी बेटी को साहस और देशभक्ति की भावना से बर देगा, जबकि पडरौना इलाके की ही प्रियंका देवी ने भी अपनी बेटी का नाम सिंदूर ही चुना है.
एक दिन नहीं, पीढ़ियों तक याद रहेगा यह नाम
कुशीनगर के इन परिवारों का मानना है कि उनकी बेटियां जब बड़ी होंगी तो उन्हें यह नाम गौरव और कर्तव्य का अहसास कराएगा. यह पहल देशभक्ति को भावनात्मक रूप से नई पीढ़ी में रोपित करने की एक मिसाल बन गई है.
ऑपरेशन सिंदूर से पाक को मिला करारा जवाब
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. यह कार्रवाई सेना द्वारा एक सटीक और तेज जवाब के रूप में की गई थी.