Viral Video: आजमगढ़ के शाहपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई. युवक ने दो लोगों को गोली मारी.
Viral Video: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh Land Dispute) जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार को जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक, दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जो आगे चलकर गोलीबारी में तब्दील हो गई. घटना में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीन विवाद का मामला (Azamgarh Land Dispute)
घटना के समय गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति अपने घर पर सेफ्टी टैंक का निर्माण कार्य करवा रहे थे. मजदूरों के काम पर पहुंचते ही पड़ोस में रहने वाले अभिषेक सिंह और बृजमोहन सिंह ने उस जमीन को विवादित बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो कुछ ही देर में मारपीट में बदल गया.
इसे भी पढ़ें: वो 3 फॉर्मूले जिनसे बीवी होती है खुश?
मारपीट के दौरान गुड्डू सिंह के परिवार को पिटते देख उनका 22 वर्षीय बेटा आनंद सिंह गुस्से में आ गया और घर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर मौके पर पहुंच गया. आरोप है कि पिस्टल लेकर आते ही आनंद ने अभिषेक सिंह (24) और बृजमोहन सिंह (43) पर फायरिंग कर दी. दोनों को गोली लगते ही वे ज़मीन पर गिर पड़े. अभिषेक को पेट में और बृजमोहन को कमर में गोली लगी है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं फायरिंग करने वाला आनंद सिंह मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने घायल पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर आनंद सिंह, रणविजय सिंह और नन्हे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक (सिटी) शैलेंद्र लाल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन किया है और गांव में लगातार दबिश दी जा रही है. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 10 से 14 मई तक आंधी-तूफान-भारी बारिश का कहर, IMD का हाई अलर्ट