EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुलिस मुठभेड़ में गोतस्कर के पैर में लगी गोली, साथी फरार


UP Crime News: पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर शारदा सहायक नहर के पास से गोमांस की तस्करी करने वाले हैं. सूचना के आधार पर बल्दीराय थाना पुलिस ने नादा पुल पर चेकिंग अभियान शुरू किया.

UP Crime News: सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में शनिवार रात पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक तस्कर शमीम को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी मजूर उर्फ मंजू मौके से फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

पुलिस को मिली थी सूचना

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गोतस्कर शारदा सहायक नहर के पास से गोमांस की तस्करी करने वाले हैं. सूचना के आधार पर बल्दीराय थाना पुलिस ने नादा पुल पर चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध वहां से गुजरने लगे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया.

यह भी पढ़ें- कुत्ते की पूंंछ है आतंकवाद… सीएम योगी बोले- ब्रह्मोस की ताकत पाकिस्तान से पूछे

यह भी पढ़ें- सीजफायर के बाद लखनऊ से चंडीगढ़ और किशनगढ़ की उड़ानें फिर शुरू, श्रीनगर फ्लाइट पर मौजूदा रोक

पुलिस ने बरामद की ये चीजें

गिरफ्तार आरोपी शमीम से पूछताछ में पता चला कि उसका साथी मजूर उर्फ मंजू मौके से फरार हो गया. फरार आरोपी की तलाश के लिए दो टीमों का गठन कर दिया गया है. बल्दीराय के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सावंत ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, खोल, 24 किलो गोमांस और खाल बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय रूप से प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी पहल, यूपी के छह जिलों में होंगे अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड कोर्ट, जानें क्या-क्या होगा खास