EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अब हर दिन राउंड करेंगे अधीक्षक और उपाधीक्षक, बेहतर बनायी जायेगी अस्पताल की व्यवस्था


RIMS: राजधानी रांची में स्थित राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये रिम्स निदेशक ने कुछ निर्देश जारी किये हैं. जानकारी के अनुसार, अब रिम्स की बेहतरी और व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अधीक्षक और उपाधीक्षक हर दिन राउंड लगायेंगे. ये राउंड लगाते वक्त हर विभाग की स्थिति और समस्या का अवलोकन करेंगे. साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट भी तैयार करेगें, जिसकी कॉपी हर दिन निदेशक सेल को भेजी जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अस्पताल में साफ-सफाई की रखी जायेगी निगरानी

वहीं, अधीक्षक और उपाधीक्षक राउंड लेते वक्त देखेंगे कि अस्पताल में मरीजों के लिए दवा और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है या नहीं. बेड पर चादर बिछी हुई है या नहीं. इसके अलावा सुरक्षा और साफ-सफाई की निगरानी भी रखी जायेगी. बता दें कि रिम्स के अधिकतर वार्ड में दवा की उपलब्धता नहीं होती है. इस वजह से मरीज के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वार्ड की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए तैनात होमगार्ड व सैफ जवानों द्वारा ड्यूटी में लापरवाही बरती जाती है. इस तरह के मामलों की शिकायत लगातार रिम्स प्रबंधन के पास आ रही है, जिससे रिम्स प्रबंधन की छवि खराब हो रही है. इसी कारणवश यह आदेश जारी किया गया है.

निदेशक पर शो-कॉज जारी, ले रहे हैं कानूनी सलाह

इधर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का शोकॉज रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को मिल गया है. डॉ राजकुमार उन बिंदुओं पर कानूनी सलाह ले रहे हैं, जिन पर शोकॉज जारी किया गया है. सूत्रों की माने तो रिम्स निदेशक हाईकोर्ट के अधिवक्ता कौशिक सारखेल से इस संबंध में कानूनी सलाह ले रहे हैं. बताया गया कि जिन बिंदुओं पर शोकॉज जारी हुआ है, वह सुनवाई के दौरान न्यायालय में उठ चुकी है. इसके साथ ही कहा गया कि शोकॉज के लिए जीबी की अनुमति लेनी होती है, जिसका पालन नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ायी गयी देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा, डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले होगी इंट्री

 Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा