EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान को बताया ‘आतंकिस्तान’, सीजफायर होते ही संसद बुलाने की रखी मांग


Bihar Politics: पटना. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा होते ही राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान बताया है. उन्होंने सेना को धन्यवाद देने के लिए प्रधानमंत्री से संसद का विशेष सत्र बुलाने का अनुरोध किया है.

समस्त भारत का हो साझा संदेश

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें, ताकि समस्त भारत के लोग संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए”.

युद्धविराम पर बनी सहमति

बीते 6 और 7 मई की मध्य रात्रि से शुरू हुई भारत और पाकिस्तान की लड़ाई 10 मई को अमेरिका की हस्तक्षेप के बाद खत्म हो गई. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एलान के बाद दोनों देशों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई है. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि शनिवार की दोपहर 3.35 बजे दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि आज शाम पांच बजे से दोनों देश आकाश,जल और थल से तत्काल हमले रोक देंगे. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि