झारखंड में आज 55 हजार अभ्यर्थी देंगे B.Ed, M.Ed और B.P.Ed प्रवेश परीक्षा, जरूर पढ़ लें परीक्षा पर्षद का ये निर्देश B.Ed M.Ed and B.P.Ed entrance exam 2025 instructions for 55 thousand candidates
रांची, राणा प्रताप-झारखंड में आज बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 का आयोजन किया गया है. राज्य के सात जिला मुख्यालयों में बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में लगभग 55 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 10:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक ओएमआर आधारित (ऑफलाइन मोड) ली जाएगी. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभ्यर्थियों से परीक्षा समाप्ति से पहले एडमिट कार्ड का लेमिनेशन नहीं कराने को कहा है.
सात जिलों में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा-2025 के सफल आयोजन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से रांची, हजारीबाग, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और दुमका जिला मुख्यालय में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-2027 में नामांकन के लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है.
ये भी पढ़ें: National Lok Adalat 2025: झारखंड में 17 लाख से अधिक केस निबटे, 8 अरब से अधिक का सेटलमेंट
परीक्षा समाप्ति के पहले नहीं कराएं एडमिट कार्ड का लेमिनेशन
बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर ऑनलाइन काउंसेलिंग का आयोजन किया जाएगा. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे परीक्षा समाप्ति के पहले एडमिट कार्ड का लेमिनेशन नहीं कराएंगे.
ये भी पढ़ें: रांची के नामकुम में दिखा शेर! दहशत में ग्रामीण, MLA राजेश कच्छप ने अधिकारियों को दिए निर्देश
ये भी पढ़ें: Jharkhand JDU: जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 12 मई को, रांची के नए ऑफिस का भी होगा उद्घाटन
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?
ये भी पढ़ें: National Lok Adalat 2025: रांची में 3.28 लाख से अधिक मामलों का निबटारा, 1 अरब से अधिक का सेटलमेंट
ये भी पढ़ें: Hand Pump Repair: झारखंड में 74,500 चापाकल खराब, मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मरम्मत के लिए स्वीकृत किए 259 करोड़