रांची के नामकुम में दिखा शेर! दहशत में ग्रामीण, MLA राजेश कच्छप ने अधिकारियों को दिए निर्देश Lion In Ranchi Namkum Villagers in panic MLA Rajesh Kachhap instructions
Lion In Ranchi: नामकुम (रांची), राजेश वर्मा-रांची जिले के नामकुम प्रखंड के सुदूर गांवों में शेर देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों की सूचना पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप की पहल पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय एवं वन विभाग के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ रुडूंगकोचा में बैठक की. इस बैठक में ग्रामीणों ने रुडंगकोचा, बंधुवा, कोचड़ो गांव के कुछ लोगों ने शेर आने की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. इसके बाद बात आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गयी. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बकरी चराने के दौरान शेर देखने का दावा किया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव से मवेशी गायब हो रहे हैं. उन्हें अंदेशा है कि शेर ने मवेशियों का शिकार किया है.
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने किया ये आग्रह
खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि अगर जंगली हाथी या कोई और जंगली जानवर नजर आए तो डरें नहीं. उन्हें नुकसान पहुंचाए बिना उनसे बचने का तरीका ढूंढें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा आपके साथ है. आपसी सामंजस्य स्थापित कर पर्यावरण, जीव-जंतुओं के संरक्षण का संकल्प लें. विधायक राजेश कच्छप ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि बिना नुकसान पहुंचाए जंगली जानवरों से स्थानीय लोगों को मुक्ति मिले, इसके लिए आवश्यक कदम उठाएं एवं आवश्यक यंत्र एवं सामग्री का प्रबंध करें.
ये भी पढ़ें: Jharkhand High Court: झारखंड हाईकोर्ट में समर वैकेशन 12 मई से, कितने दिन बैठेगी वैकेशन बेंच?
अब तक पुष्टि नहीं-डीएसपी मुख्यालय प्रथम
डीएसपी मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों ने शेर देखने का दावा किया है. हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. किसी भी तहर की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा गया है, ताकि समय रहते समाधान हो सके. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थानों पर जाकर जानवरों के पैर के निशान लिए. रविवार को दोबारा वन विभाग की टीम जाएगी. मौके पर खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, नामकुम थाना से पुअनि रंजीत कुमार, मनोज पांडेय, संतोष कुमार सिंह, वन प्रहरी व ग्रामीण उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand JDU: जदयू प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 12 मई को, रांची के नए ऑफिस का भी होगा उद्घाटन