भारत और पाकिस्तान के बीच में 4 दिन तक चले टेंशन के बाद शनिवार शाम को सीजफायर हो गया. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग कर बताया कि भारत सरकार ने साफ कर दिया कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों ने किया है. पाकिस्तान डीजीएमओ ने फोन कॉल कर सीजफायर की पहल की. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है. अब जब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया है ऐसे में देश के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है.
प्वाइंट टू प्वाइंट जानकारी दें सरकार: तेजस्वी
प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें. ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें. आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश “आंतकिस्तान“ को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
12 मई को फिर से बात करेंगे भारत-पाकिस्तान के अधिकारी
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शनिवार को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी. बैठक में फैसला लिया कि आज शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीज फायर लागू होगा. इसके बाद दोनों देश थल, जल और वायु से एक दूसरे पर हमला रोक देंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 5 बजे बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को 12 बजे फिर से बात करेंगे.”
इसे भी पढ़ें: असुर के नाम पर बसा है बिहार का ये शहर, दो बड़े धर्मों के आस्था का है केंद्र