EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पानागढ़ में एयरफोर्स ने पंचायत सदस्यों के साथ बीडीओ ऑफिस में की अहम बैठक


India Pakistan Conflict| पानागढ़ (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से पूरे देश में अलर्ट है. खासकर सीमावर्ती इलाकों में. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा बीडीओ कार्यालय में पानागढ़ एयरफोर्स के अधिकारियों ने त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों के साथ अहम बैठक की. बैठक में पंचायतीराज से जुड़े लोगों से कहा गया कि वे सतर्क रहें. साथ ही यह भी कहा कि अगर इलाके में किसी भी संदेहजनक गतिविधि का पता चले, कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे, तो तत्काल इसकी सूचना वायु सेना को टोल फ्री नंबर पर दें.

‘एयरबेस के आसपास कोई अनजान व्यक्ति दिखे, तो वायुसेना को सूचना दें’

वायुसेना के अधिकारियों ने कहा कि अगर एयरबेस के आसपास कोई अनजान व्यक्ति दिखे, तो इसकी सूचना जरूर दें. बैठक में मॉक ड्रिल भी कराया गया. ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के हमले में 26 निर्दोष लोगों के मारे जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

400 ड्रोन से भारत पर हमले की कोशिश की थी पाक ने

दोनों ओर से जबर्दस्त गोलाबारी हो रही है. पाकिस्तान ने एक दिन में 36 शहरों पर 400 ड्रोन से हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इस कोशिश को नाकाम कर दिया. भारत के एस400 सुदर्शन ने एक-एक ड्रोन को मार गिराया. इसके पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 सैन्य ठिकानों को मिसाइल हमला करके तबाह कर दिया. इसके बाद से पाकिस्तान की ओर से आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जनप्रतिनिधियों ने कहा- हम अपनी सेना की मदद करेंगे

पानागढ़ में एक ओर वायु सेना का अड्डा है, तो ओर थल सेना का. इसलिए पानागढ़ की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. सेना और वायु सेना ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं हैं और उनसे कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें. बीडीओ कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि वे अपने देश की सेना की हरसंभव मदद करेंगे.

बीरभूम से गिरफ्तार किये गये थे 2 बांग्लादेशी आतंकवादी

दो दिन पहले ही पानागढ़ से सटे बीरभूम में बांग्लादेशी चरमपंथी संगठन के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी. इनके पास से प्रतिबंधित धार्मिक पुस्तकें और लैपटॉप के साथ पेन ड्राइव आदि जब्त हुई थी. पिछले साल जून में कांकसा थाना इलाके के मीर पाड़ा इलाके से एसटीएफ ने बांग्लादेश में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन अंसार अल इस्लाम या अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से संबद्ध मोहम्मद हबीबुल शेख (21) को गिरफ्तार किया था. अभियुक्त के घर से कई दस्तावेज जब्त किये गये थे. यह गिरफ्तारी पानागढ़ वायु सेना के अड्डे से कुछ ही दूरी पर हुई थी.

चरमपंथियों का ठिकाना बन गया था कांकसा

इसके पहले भी बांग्लादेश के एक चरमपंथी संगठन के सदस्य को गिरफ्तार किया गया था. कांकसा इन चरमपंथियों का शेल्टर बन चुका था. वायु सेना के अधिकारियों ने साफ हिदायत दी है कि कुछ दिनों तक रात में जगकर अपने क्षेत्र में पहरा दें. सायरन बजने पर कैसे ब्लैक आउट करना होगा यह भी बताया गया. इसके साथ ही अन्य और कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है. त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान प्रसेनजीत घोष ने बताया कि वायु सेना के अधिकारियों ने एक अहम बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये हैं, जिस पर अमल करना है.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 10 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देख लें कीमत

7 मई से लापता युवक की लाश सुवर्णरेखा से बरामद, पांव बंधे थे, गले में चोट के निशान

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बंगाल से जेएमबी के 2 आतंकवादी गिरफ्तार

Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू