EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

घरेलू हिंसा से लड़ना सिखाऐंगी जीविका दीदियां, सरकार ने दी नई जिम्मेदारी


Bihar Jeevika Didi: बिहार की जीविका दीदियों को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है. जीविका दीदियां बिहार की बेटी – बहुओं को घरेलू और बाहरी हिंसा से लड़ना सिखायेंगी. महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में भी मदद करेंगी. उनके अधिकारों के प्रति जागरूक भी करेंगी. इसको लेकर बिहार में जीविका की ओर से दीदी अधिकार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. इससे महिलाओं को सहायता मिलेगी. दीदी अधिकार केंद्र में दीदियां और समन्वयक ग्रामीण महिलाओं की समस्याएं सुनेंगी. घरेलू और सार्वजनिक हिंसा के मामलों में वे पीड़िता और आरोपी दोनों पक्षों से संवाद करेंगी. स्थानीय स्तर पर समस्या का हल निकालेंगी.

कानूनी सहायता दिलवायेंगी दीदियां

बता दें, दीदी अधिकार केंद्र के माध्यम से जीविका दीदियां महिलाओं को हिंसा, प्रताड़ना व दूसरे असामाजिक कृत्यों में उन्हें कानूनी सहायता दिलवायेंगी. थाने तक जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कराने में मदद करेंगी. 

इन जिलों में खोले गए हैं सबसे अधिक केंद्र

जिलों में प्रखंडवार दीदी अधिकार केंद्र खोले गये हैं. मुजफ्फरपुर, पटना, बक्सर, पूर्णिया और गया में सबसे अधिक केंद्र खोले गये हैं. दीदी अधिकार केंद्रों की ओर से हर साल 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक जेंडर संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसके माध्यम से महिलाओं को लैंगिक हिंसा, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जायेगा. सरकार से महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.

ALSO READ: Bihar Nepal Border: सील हो सकती है बिहार-नेपाल सीमा, पाकिस्तान से जंग के बीच बिहार में हलचल तेज

ALSO READ: Bihar News: महिला ने 15 बच्चों का दिया जन्म, 14 की मौत, समय से पहले हो रहे थे बच्चे