CM Nitish Meeting: भारत पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात हैं. बिहार भी अलर्ट मोड पर है. नेपाल और बांग्लादेश से सटे इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. बॉर्डर इलाकों से होकर गुजरने वाले एक-एक लोगों की जांच की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ जारी है. इसी बीच सीएम आज एक्शन मोड में दिख रहे हैं. आज पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीमावर्ती इलाके के डीएम-एसपी के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. प्रदेश की कानून व्यवस्था और हालात पर रिपोर्ट लेंगे. बता दें, सीएम नीतीश ने सभी सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. साथ ही बांग्लादेश बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखने और संदिग्धों पर तुरंत एक्शन लेने के भी निर्देश दिए हैं.
इन 7 जिलों में अलर्ट
बता दें, बिहार में करीब 7 जिलों में अलर्ट किया गया है. इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल है. इन सभी सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से लगे अररिया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में हाई अलर्ट बताया है. एसएसबी के साथ मंत्रालय ने ज्वाइंट मीटिंग भी की है.
सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ेगी
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के बाद दोनों देशों की सीमा से लगे चारों जिलों में होटलों और लॉज की जांच की जा रही है. होटल रजिस्टर खंगाले जा रहे हैं. लंबे समय से होटल में ठहरे लोगों की सारी जानकारी जुटाई जा रही है. हर एक संदिग्ध पर विशेष नजर है. कुर्सेला पुल और रेल पुल पर सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं. बता दें, शुक्रवार को आपदा प्रबंधन विभाग के ACS प्रत्यय अमृत ने बैठक के बाद बताया कि लोगों की सेफ्टी के लिए सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए एक अलग से पोर्टल बनाया जाएगा. इच्छुक युवा इसमें रजिस्ट्रेशन कर वॉलंटियर्स बन सकेंगे.
ALSO READ: India-Pak War: भारत-पाक जंग के बीच नेपाल बॉर्डर पर पहली बार पुलिस तैनात, बिहार के 7 जिलों में हाई अलर्ट