जहानाबाद में पटना-गया राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोदीपुर के समीप एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से लगभग आधा दर्जन की हालत इतनी नाज़ुक थी कि उन्हें फ़ौरन पीएमसीएच पटना रेफर करना पड़ा.
बस और ट्रक में टक्कर
जानकारी के अनुसार, बस पालीगंज थाना क्षेत्र के लाला भरसरा से बारात लेकर पटना जिले के दतमई गांव गई थी. बारात में शामिल कुछ लोग जहानाबाद जिले के भी थे.लौटते वक्त, बस कुछ बारातियों को छोड़ने जहानाबाद आ रही थी कि तभी लोदीपुर के समीप सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही ट्रक से भीषण टक्कर हो गई.
मृतकों में बच्चा भी शामिल
टक्कर इतना ज़ोरदार हुआ कि पूरा इलाका दहल उठा. आवाज़ सुनकर लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमे लाला भरसरा के प्रिंस (10वर्ष), अयोध्या राम एवं चिंतामणी शामिल है.
ट्रक चालक को भी पटना रेफर किया
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद पहुंचाया गया लेकिन हालात इतने गंभीर थे कि कई घायलों को पटना के पीएमसीएच भेजना पड़ा. ट्रक चालक की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है, उसे भी पटना रेफर कर दिया गया है.
The post बिहार के जहानाबाद में ट्रक और बस में भीषण टक्कर, तीन बारातियों की मौत, आधा दर्जन जख्मी पटना रेफर appeared first on Prabhat Khabar.