वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे बोर्ड के हाई अलर्ट के बीच, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन जीआरपी और आरपीएफ ने मिलकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. जंक्शन के प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), यूटीएस और पीआरएस हॉल से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया, दक्षिणी और उत्तरी पार्किंग स्टैंड तथा मालगोदाम क्षेत्र तक गहन जांच की गयी. सुरक्षा बलों ने संदिग्ध व्यक्तियों और उनके बैगों की बारीकी से तलाशी ली. यात्रियों के टिकटों की भी जांच की गयी. इसके अतिरिक्त, प्लेटफॉर्म पर मौजूद स्टॉल संचालकों को संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और अनावश्यक भीड़ जमा न होने देने के सख्त निर्देश दिए गये.सोनपुर और समस्तीपुर रेल मंडलों में रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पहले से ही हाई अलर्ट जारी है, जिसके तहत यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सुरक्षा चाक-चौबंद: ऑपरेशन सिंदूर के तहत दूसरे दिन भी सघन तलाशी appeared first on Prabhat Khabar.