बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की प्रथम बैठक प्रखंड अध्यक्ष बलराज सहनी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में बीडीओ राधारमण मुरारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में सदस्य सुधीर कामत ने प्रखंड क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न पंचायतों के वार्डों में स्थापित सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल को पूरी तरह फेल बताया. कहा कि चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में पीने के लिए पानी को लेकर लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है. उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना देने के नाम पर मनरेगा द्वारा अंधाधुंध जॉब कार्ड निर्गत किए जाने पर सवाल उठाया. सदस्य दानी झा ने प्रखंड के विभिन्न विभागों में बिचौलिया संस्कृति पर विराम लगाने की मांग की. सदस्य दिलचंद सहनी ने प्रखंड क्षेत्र के 100 जलकर सैरात को अतिक्रमित बताया. इसे अतिक्रमण मुक्त कर मछुआ सोसाइटी के हाथों डाक कराने की मांग की. कहा कि अतिक्रमण मुक्त होने के बाद इसमें मछली व मखाना की खेती की जा सके. सदस्यों ने सरकारी तथा निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में दाखिल खारिज एवं परिमार्जन को लेकर प्राप्त आवेदन, स्वीकृति, अस्वीकृति तथा निष्पादन का डाटा उपलब्ध कराने की मांग की. मौके पर सीओ लीलावती कुमारी, एलईओ राकेश कुमार, बीपीआरओ रूपेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदय शंकर प्रसाद, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मकेश कुमार, प्रमुख रंजीता प्रभा, एचएम रंजीत कुमार, पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी, विनय महाराज, कन्हैया मेहता, वारिस लाल भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है