EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

प्रयागराज सहित कई जिलों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं चलने का अलर्ट



UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. धीरे-धीरे सूरज का पारा बढ़ता जा रहा है. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान (Indian Meteorological Department) केंद्र ने शुक्रवार (Aaj Ka Mausam) और शनिवार (UP Next 24 Hours Weather) को यूपी के कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान पूरे प्रदेश में 40-50 किमी/घंटे की गति से हवा के झोंके और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.

तेज हवाएं चलने का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 और 10 मई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी (UP Weather Forecast) इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले

यह भी पढ़ें- UP में OBC युवाओं को मिलेगा नया आयाम, राज्य में मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा शुरू, 27 तक करें आवेदन

किन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अवध, पूर्वी यूपी और बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज (Prayagraj Ka Mausam), फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर (Kanpur Weather) और ललितपुर जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. (Rain ALert in UP)

पश्चिमी यूपी के किन जिलों में होगी बारिश?

पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद (Ghaziabad Rain Update), हापुड़, गौतम बुद्ध नगर (Noida Rain ALert), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर (Rampur Ka Mausam), बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं जिले में बारिश हो सकती है. (West UP Rain Alert)

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे तेज मिसाइल, इस दिन होगा BrahMos Missile प्लांट का उद्घाटन