फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक फुल्लीडुमर बाजार निवासी सुदीन यादव का 22वर्षीय पुत्र शबनम कुमार बताया जा रहा है. बाजारवासियों ने बताया कि गिरफ्तार युवक दिन में पागलपन का नाटक और रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. बाजार में अक्सर छोटी-मोटी चोरी की घटनाएं होती रहती थी. इसको लेकर बाजार निवासी किराना दुकानदार कपिलदेव देव के द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गयी थी. चोरी की घटना का पता लगाना पुलिस के लिए एक चुनौती बना हुआ था. थाना में पदस्थापित दारोगा शरद श्रीकांत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त युवक के द्वारा ही बाजार में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते है. बुधवार की शाम उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान उसने चोरी करने की बात स्वीकार की. बाद में गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post दिन में पागलपन और रात में युवक करता था चोरी, गिरफ्तार appeared first on Prabhat Khabar.