UP News: पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने जानकारी दी कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा, जबकि छात्रों का चयन जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया जाएगा.
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार ने OBC वर्ग के बेरोजगार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाई है. दरअसल, प्रदेश के ओबीसी वर्ग के युवाओं को ‘ओ’ लेवल और ‘सीसीसी’ कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना को समयबद्ध तरीके से शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत युवाओं को पूरी तरह मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह योजना उन युवाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जो तकनीकी कौशल हासिल कर नौकरी या स्वयं का रोजगार शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं.
यहां से कर सकेंगे आवेदन
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार और मान्यता प्राप्त संस्थाएं ऑनलाइन आवेदन के लिए https://obccomputertraining.upsdc.gov.in या https://backwardwelfareup.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं। सभी आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. यह प्रशिक्षण केवल उन संस्थाओं के माध्यम से दिया जाएगा, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नीलिट (NIELIT) से प्रमाणित हैं. संबंधित संस्थाओं को आवेदन की हार्ड कॉपी नियत तिथि तक संबंधित जिला कार्यालय में जमा करनी होगी.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की प्रशासनिक सर्जरी, 2 IAS, 18 PCS अफसर के तबादले
ये है शेड्यूल
- संस्थाओं से आवेदन: 13 मई से 27 मई 2025 तक
- संस्थाओं का सत्यापन और चयन: 30 मई से 10 जून 2025 तक
- अभ्यर्थियों से आवेदन: 11 जून से 10 जुलाई 2025 तक
- चयन सूची का प्रकाशन: 24 जुलाई 2025 तक
- प्रवेश और बायोमैट्रिक सत्यापन: 25 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक
- प्रशिक्षण की शुरुआत: 1 अगस्त 2025 से
चयन प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. वंदना वर्मा ने जानकारी दी कि संस्थाओं का चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा, जबकि छात्रों का चयन जिला स्तरीय समिति के द्वारा किया जाएगा. ऐसा करने से चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे.