EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा पकड़ा, RPF ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किये बरामद


AGARTALA: अगरतला में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गहन निगरानी अभियान चलाया जा रहा था उसी बीच गाड़ी संख्या 14620 के जनरल कोच की ऊपरी सीट पर दो बैग रखे हुए मिले जिसकी जांच की गई तो उसमें 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद किया गया.

AGARTALA: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14620) में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. बदरपुर से अगरतला के बीच सफर के दौरान, RPF की ट्रेन एस्कॉर्ट टीम ने जनरल कोच की तलाशी के दौरान दो संदिग्ध पिठ्ठू बैग जब्त किए, जिनमें से 8 हस्तनिर्मित देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद किया.

त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में हथियारों का जखीरा पकड़ा, rpf ने 8 देसी पिस्तौल और 16 मैगजीन किये बरामद 2

गहन निगरानी अभियान चलाने के दौरान मिले थे दो बैग

RPF अधिकारियों के अनुसार, अगरतला पोस्ट के सुरक्षा कर्मी वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए गहन निगरानी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जनरल कोच की ऊपरी सीट पर छोड़े गए दो बैगों की जांच की गई। बैगों में भूरे रंग के सेलो टेप में लिपटे हथियार पाए गए.बरामद हथियारों को RPF पोस्ट अगरतला में जमा कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.मामले की जांच GRPS/अगरतला ने शुरू कर दी है, और अधिकारियों के अनुसार, इस पर जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.