EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बारात गए किन्नर की डांस करने के दौरान करंट लगने से हुई मौत


UTTAR PRADESH: बदायूं के चंदौली में एक बारात में जश्न का माहौल चलने के दौरान उस समय हफरा तफरी मच गई जब नीचे लटक रहे तार में अचानक से किन्नर का हाथ छू गया जिससे किन्नर छटपटाते हुए नीचे गिर गया जिसके बाद उसे पास स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही ले जाते वक्त किन्नर की मौत हो गई

UTTAR PRADESH: यूपी के बदायूं जिला स्थित इस्लामनगर क्षेत्र के नगला गांव चंदौली में बुधवार रात एक बरात आई थी जिसमें जश्न के माहौल में डांस कर रहे किन्नर की करंट लग जाने से मौत हो गई.जिससे बारातियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मौके पर आई पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया. बृहस्पतिवार को किन्नर के साथी उसका शव लेकर वापस बिहार चले गए.

तार के नीचे लटकने से करंट की चपेट में आया किन्नर

ग्राम नगला चंदौली के निवासी यादराम की बेटी का विवाह बुधवार को था. लड़का पक्ष मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी अंतर्गत क्षेत्र के गांव मल्लपुर से आया था. लड़का पक्ष के लोग बरात में जश्न के लिए तीन किन्नरों को लेकर आए थे. रात तकरीबन 10 बजे बरात में किन्नर जश्न के दौरान डांस कर रहे थे. साथ में बराती भी डांस कर रहे थे.जहां से होकर बरात गुजर रही थी, उसके ऊपर से बिजली के तार दौड़े हुए थे. तार काफी नीचे लटक रहे थे.

जश्न के दौरान अचानक मची अफरा तफरी

बारात जश्न चल रहा था और इसी बीच डांस करने के दौरान किन्नर मुफराज का हाथ नीचे लटक रहे बिजली के तार से छू गया. जिससे वह करंट की चपेट में आगया.करंट लगते ही किन्नर छटपटा कर गिरा और अचेत हो गया.जिससे वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. साथी किन्नर वहां पास स्थित सीएचसी गए. वहां से डाक्टरों ने उसकी हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया. बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमाॅर्टम करा किन्नर साथियों को सौंप दिया. शव को लेकर साथी वापस बिहार चले गए.