EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

अनोखी देशभक्ति! ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जन्में बच्चों का नाम रखा ‘सिंदूर’


Sindoor Baby Name: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर भारत की जवाब कार्रवाई के बाद बिहार के 12 परिवारों ने अपने नवजात बच्चे का नाम ‘सिंदूर’ रखा है. वहीं, कटिहार में एक परिवार में जन्मीं बेटी का नाम ‘सिंदूरी’ रखा है. दरअसल, 7 मई की रात भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक के दौरान बिहार में जन्में 13 बच्चों का के परिजनों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से प्रेरित होकर अपने बच्चों का नामकरण किया है.

मुजफ्फरपुर में 12 बच्चों ने लिया जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की है, उसी दिन सिर्फ मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में 12 बच्चों ने जन्म लिया है. वहीं, कटिहार के एक नर्सिंग होम में भी एक बच्ची का जन्म हुआ. कुर्सेला के रहने वाले संतोष मंडल और राखी कुमारी ने अपनी नवजात बच्ची का नाम ‘सिंदूरी’ रखा है. कटिहार में जन्मी बच्ची सिंदूरी के परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान पर हमले और उसी दिन बच्ची के जन्म से वे लोग बेहद खुश हैं. हम हमारी बच्ची को फौज में शामिल कराएंगे ताकि वह देश की सेवा करे. ऑपरेशन सिंदूरी के बाद सेना के साथ आम भारतीय भी खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर रहे हैं. यह लम्हा सिर्फ एक नामकरण नहीं, देशभक्ति और भावनात्मक जुड़ाव की एक मिसाल बन गई है.

भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त

दरअसल, 7 मई की रात भारतीय सेना ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर हमला किया. इस दौरान भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए पाकिस्तान के कुल 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकी मारे गए.

ALSO READ: India Attack Pak: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी, एक-एक लोगों की हो रही थंब प्रिंट जांच