Bihar Weather: बिहार में अब 10 दिन पहले ही मौसम की जानकारी मिल जाएगी. मौसम के इस पूर्वानुमान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद लेने की तैयारी है. मौसम पूर्वानुमान के लिए मौसम सेवा केंद्र में एक नया मॉडल विकसित किया जा रहा है. योजना एवं विकास विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है. इस योजना को हकीकत में बदलने के लिए इसरो की भी मदद ली जाएगी. इस संबंध में इसरो पहले भी मदद करता रहा है.
एआई-एमएल आधारित होगा मौसम पूर्वानुमान
विभाग के अनुसार यह मौसम पूर्वानुमान एआई-एमएल आधारित होगा. यही नहीं, इसके लिए उत्कृष्ट प्रौद्योगिकी सहित हाई परफार्मेंस कम्प्यूटेशन फैसिलिटी का निर्माण किया होगा. इसका उपयोग मल्टी हजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम को सुदृढ़ करना है. इसके बाद बिहार मौसम सेवा केंद्र तकनीकी रूप से काफी दक्ष और सक्षम हो जाएगा. बिहार में विकसित मॉडल से मौसम के विपरीत परिस्थितियों का क्षेत्रवार पूर्व चेतावनी तथा पंचायत स्तर का मौसम पूर्वानुमान संभव हो पाएगा. इसके बाद 10 दिन पहले मौसम पूर्वानुमान की क्षमता विकसित हो सकेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अभी पांच दिनों की मिलती है जानकारी
बता दें कि योजना एवं विकास विभाग में बिहार में संभावित आपदाओं यथा तेज बारिश, आंधी आदि के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने एवं इससे बचने के लिए पूर्व चेतावनी, पूर्वानुमान आम लोगों को समय पर उपलब्ध कराने के लिए बिहार मौसम सेवा केंद्र का गठन किया गया है. वर्तमान में यहां से पांच दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान की जानकारी मिलती है. बिहार सरकार इस क्षमता को बढ़ाना चाहती है. इसे कम से कम 10 दिनों तक विस्तारित करने की योजना है. इसी क्रम में पूरे सिस्टम को मजबूत किया जा रहा है. बिहार मौसम सेवा केन्द्र की ओर से परियोजना प्रस्ताव इसरो के वैज्ञानिकों की मदद से तैयार किया गया है. वहीं इसका तकनीकी मूल्यांकन एनआईटी पटना द्वारा किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: दहेज ने फिर ली नवविवाहिता की जिंदगी, हत्या कर शव को बोरे में भर कर फेंका