झारखंड का यह रेल मंडल है लोडिंग में नंबर वन, चल रही हैं पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें Indian Railways Dhanbad Railway Division number one in loading running 5 pairs special trains
Indian Railways: धनबाद-धनबाद रेल मंडल ने वित्तीय वर्ष 2025-25 में माल ढुलाई में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद अब वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले माह अप्रैल में ही 1.11 एमटी की बढ़त ले ली है. एक माह में धनबाद रेल मंडल ने 16.55 मिलियन टन लोडिंग की है, जबकि बिलासपुर 15.44 मिलियन टन लोडिंग कर दूसरे स्थान पर है. यह जानकारी डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बुधवार को डीआरएम सभागार में प्रेस वार्ता कर दी है. उन्होंने कहा कि लोडिंग से हुई आय में भी धनबाद मंडल आगे है. 2134.96 करोड़ रुपये का राजस्व आया है. अप्रैल माह में 24.84 लाख यात्रियों ने सफर किया है. इससे 44.70 करोड़ रुपये हासिल हुआ है, जो अप्रैल 2024 से 15.15 प्रतिशत अधिक है. मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मो इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिेनेशन प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
स्टेशन पर लगाये गये हैं छह वाटर एटीएम
धनबाद स्टेशन में छह वाटर वेंडिंग मशीन लगाये गये हैं. यहां यात्री तय राशि का भुगतान कर पानी ले सकते हैं. वहीं चार कैटरिंग वेंडिंग स्टॉल व दो मल्टीपर्पस स्टॉल शुरू हुए हैं.
धनबाद-सासाराम में एसी कोच की संख्या बढ़ाने का प्रयास
ट्रेन संख्या 13305-06 धनबाद-सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में 18 अप्रैल से एक एसी चेयरकार कोच लगाया गया है. इसका रिस्पोंस बहुत अच्छा मिला है. रेलवे की ओर से एक और एसी कोच लगाने की तैयारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Molestation In Rims: रिम्स की सुरक्षा पर सवाल, महिला डॉक्टर से छेड़खानी, जेडीए ने की ये मांग
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलनी है ट्रेन
धनबाद-गया के बीच में 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने का ट्रायल किया गया है. रेलवे लाइन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. मुख्यालय के आदेश के अनुसार ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी जायेगी.
कतरास स्टेशन में एफओबी का गार्डर किया जायेगा लांच
कतरास स्टेशन पर प्लेटफॉर्म पार कर ट्रेन पकड़ने के सवाल पर डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशनों में अमृत भारत योजना के तहत काम हो रहा है. स्टेशन का लुक बदलने के साथ ही सुविधाएं बढ़ायी जानी है. इसी के दौरान कतरास स्टेशन में 12 फुट चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है. इसका सारा सामान आ गया है. एक माह के अंदर गार्डर लांच कर दिया जायेगा. आने वाले दिनों में इसका लाभ मिलेगा.
बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाने का प्रयास
धनबाद से चंडीगढ़, एलटीटी, जम्मूतवी, कोयंबटूर के लिए स्पेशल ट्रेन चलने के बाद अब बेंगलुरु के लिए ट्रेन चलाने का प्रयास चल रहा है. स्वीकृति मिलने पर आने वाले दिनों में धनबाद से बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चल सकती है. कहा कि पटना से धनबाद के लिए वंदे भारत का गया स्टेशन से कनेक्टिविटी मिल सकती है. इसे देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान पर हमले के बाद Google सर्च में क्या रहा टॉप पर? झारखंड-बिहार के लोग भी नहीं रहे पीछे
प्रधानखंता ओवरब्रिज में दरार की होगी मरम्मत
प्रधानखंता ओवर ब्रिज में दरार की मरम्मत के लिए तैयारी चल रही है. रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज होकर क्षमता से अधिक लोड वाहनों के चलने के कारण गार्डर में दरार आयी है. इसको बनाने के लिए नक्शा तैयार किया गया है. छह माह में कार्य पूरा कर इसे चालू कराया जायेगा.
स्पेशल ट्रेनों से यात्री आय में हुई बढ़ोतरी
डीआरएम ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के संचालन से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. धनबाद स्टेशन से अलग-अलग स्टेशनों के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रही है. इससे रेलवे को हर ट्रिप पर करोड़ों रुपये का राजस्व हासिल हो रहा है. अंतिम ट्रिप में रेलवे की ओर से हुए आय के आंकड़े जारी किये गये हैं.
ट्रेन पैसेंजर संख्या राजस्व
03311-12 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 3115 3449318
03313-14 धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 2407 3527148
03370-80 धनबाद-एलटीटी-धनबाद स्पेशल 3119 6114999
03309-10 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल 3444 3975070
03679-80 धनबाद-कोयंबतूर-धनबाद स्पेशल 4023 4783380
ये भी पढ़ें: Indian Railways: झारखंड के इस रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी होंगी सुविधाएं, 300 करोड़ से होगा कायाकल्प