EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पत्नी संग बोकारो पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, जगन्नाथ महतो के बेटे और बहू को दिया आशीर्वाद



फुसरो, उदय गिरी/ आकाश कर्मकार : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन बोकारो जिले के चंद्रपुरा प्रखंड के अलार्गो गांव पहुंचे. यहां उन्होंने दिवंगत जगन्नाथ महतो के बेटे और वधू को आशीर्वाद दिया. नवविवाहित जोड़े को सीएम ने फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी. इस खास मौके पर जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी भी मौजूद रही.

कोरोना संक्रमित हो गये थे जगन्नाथ महतो

झारखंड में जगन्नाथ महतो काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे थे. वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने डुमरी विधानसभा से जीत हासिल की थी. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लालचन्द महतो को 32,481 वोटों के अंतर से हराया था. जगन्नाथ महतो ने झारखंड में शिक्षा मंत्री का पद संभाला था. वर्ष 2020 में जगन्नाथ महतो कोरोना संक्रमित हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गया था. 9 महीने के लगातार इलाज के बाद राज्य में लौटने से पहले उनका फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था. 6 अप्रैल 2023 को कई अंग विफलता से पीड़ित होने के बाद एमजीएम हेल्थकेयर में उनका निधन हो गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पत्नी ने संभाला मंत्री का पद

जगन्नाथ महतो के निधन के बाद पत्नी बेबी देवी ने शिक्षा मंत्री का पद संभाला. वर्ष 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बेबी देवी ने झामुमो के टिकट पर डुमरी विधानसभा से चुनाव लड़ा. हालांकि इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. जेएलकेएम प्रत्याशी जयराम महतो ने 9,724 वोटों से बेबी देवी को हराया था. इसके बाद से बेबी देवी राजनीति में बहुत अधिक सक्रिय नजर नहीं आती हैं.

इसे भी पढ़ें

गोमिया में एसडीओ ने बुलायी अहम बैठक, 3 बजे से शुरू होगा मॉक ड्रिल

झारखंड के 3 लाख कर्मचारियों-पेंशनरों की होगी बल्ले-बल्ले, सीएम हेमंत सोरेन दे सकते हैं महंगाई भत्ता का तोहफा

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का बड़ा बयान, “आतंकियों का नहीं होता कोई धर्म और जात”