Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने BPSC TRE 3 के तहत चयनित हजारों शिक्षकों को विद्यालयों में भेजना शुरू कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित तृतीय शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में चयनित 51,389 शिक्षकों में से 36,968 की पोस्टिंग पूरी हो चुकी है. बाकी शिक्षकों को 7 मई, मंगलवार तक स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा.
शिक्षकों की पहली दस्तक, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी नई ऊर्जा
इन शिक्षकों की पोस्टिंग सिर्फ एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह बिहार के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की नई शुरुआत भी है. यह वह पीढ़ी है जो डिजिटल युग की समझ रखती है और छात्रों को परंपरा और तकनीक के संतुलन के साथ पढ़ा सकती है.
जिलावार आंकड़े: किस जिले में कितने शिक्षक पहुंचे
अब तक जिन जिलों में सबसे अधिक शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, उनमें समस्तीपुर (3,326), मुजफ्फरपुर (2,414) और सारण (2,124) टॉप पर हैं. यहां तक कि सीमावर्ती और पिछड़े माने जाने वाले जिले भी इस नियुक्ति अभियान में पीछे नहीं हैं.
- समस्तीपुर – 3326
- मुजफ्फरपुर – 2414
- सारण – 2124
- सुपौल – 1356
- सिवान – 1424
- सीतामढ़ी – 1520
- सहरसा -1664
- खगड़िया – 1341
- कटिहार – 2051
- जमुई – 1398
- बक्सर – 905
- अररिया – 1014
- लखीसराय – 601
- पश्चिम चंपारण – 302
पहले चरण में इन जिलों को मिली प्राथमिकता
शनिवार को आयोजित पहले चरण में 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए थे. इनमें बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, नवादा, नालंदा, भागलपुर और बांका जैसे जिले प्रमुख रहे.
- पूर्वी चंपारण – 2,241
- बेगूसराय – 1,543
- नालंदा – 1,465
- नवादा – 1,386
- भागलपुर – 961
- बांका – 667
ये भी पढ़े: भागलपुर में 9 अधिकारियों पर गिरी गाज, DM ने इस वजह से की सख्त कार्रवाई
15 मई अंतिम तिथि: योगदान में ढिलाई नहीं चलेगी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट किया है कि चयनित शिक्षक 15 मई 2025 तक हर हाल में अपनी ड्यूटी जॉइन करें. यह पहली पोस्टिंग है, इसलिए कोई रियायत नहीं मिलेगी. यदि किसी को जॉइनिंग में दिक्कत हो, तो वह भविष्य में जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के माध्यम से स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं.