EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान पर मिसाइल हमले के बाद सीएम योगी का रिएक्शन आया सामने



CM Yogi Reaction on Operation Sindoor: भारतीय सेना ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया, जिसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिएक्शन सामने आया है.

CM Yogi Reaction on Operation Sindoor: भारत ने बुधवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर तबाही मचा दी. भारतीय सेना द्वारा यह हमला ऑपरेशन सिंदूर के नाम से किया गया. इस दौरान मुद्रिके, बाघ, कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में मिसाइले दागी गई. जानकारी के मुताबिक, इसी ठिकाने से 15 दिन पहले आतंकी हमले की साजिश रची गई थी. इस हमले के बाद से देश और प्रदेश के बड़े-बडे़ नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इसी बीच सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिएक्शन सामने आया है.

योगी का रिएक्शन आया सामने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर X पर पोस्ट शेयर कर रिएक्शन दिया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की फोटो के साथ जय हिंद और जय हिंद की सेना लिखा.

डिप्टी सीएम केशव ने दी प्रतिक्रिया

सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी भारतीय सेना के शौर्य पर रिएक्ट किया. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर भारत माता की जय लिखा.

विधानसभा अध्यक्ष महाना ने लिखा भारत माता की जय

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर जय हिन्द, भारत माता की जय लिखा.

स्मृति ईरानी का सामने आया प्रतिक्रिया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने भी भारत के एयर स्ट्राइक पर रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि जय हिन्द की सेना.