EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जांच के नाम पर शोषण बंद नहीं हुए तो सड़क पर उतरेंगे ट्रैक्टर के मालिक: संघ



Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के नक्कू स्थान स्थित जिला मोटर व्यवसायी संघ कार्यालय में मंगलवार को बैठक हुई. इसमें वाहन चेकिंग के नाम पर हो रही कथित वसूली के खिलाफ ट्रैक्टर मालिकों ने नाराजगी जतायी. वक्ताओं ने कहा कि गरीब ट्रैक्टर संचालकों से तरह-तरह के नियम कानून की बात करते हुए अवैध राशि की मांग की जाती है. उनकी मांग पूरी करने वाले ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाता है जबकि निर्धारित क्षमता से 500-600 किलो भी अधिक वजन वाले ट्रैक्टर को 32,000 से 35,000 हजार रुपये फाइन किया जाता है. वहीं अन्य काफी ओवर लोड ट्रकें एंट्री व पासिंग में चलती है उसे रोका तक नहीं जाता है. ट्रैक्टर संचालकों ने संघ से अविलंब हस्तक्षेप कर आंदोलन की मांग की. जिला मोटर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि जांच के नाम पर किये जा रहे वसूली से ट्रैक्टर मालिकों सहित अन्य वाहन व्यवसायियों में भी आक्रोश है.

ट्रैक्टर मालिकों ने संघ की बैठक में सुनाया दुखड़ा

संघ इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी व डीएम से अविलंब अंकुश लगाने की मांग करता है. अगर कारनामे बंद नहीं हुए तो वाहन स्वामी रोड पर उतरने को विवश होंगे. बैठक में संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन, राजबाला राय, पप्पू सिंह, मनोज राय, लालो सिंह, राम कृष्ण, विपिन कुमार, कुंदन कुमार, शत्रुघ्न राय, शक्ति राय, मुकेश राय, राजीव कुमार, लक्ष्मी कुमार, अमित कुमार, मो. शकूर, कमल राय आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है