EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात? Hemant Soren reached Raj Bhavan with Kalpana Soren talked Governor Santosh Kumar Gangwar



रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हालिया विदेश दौरे के दौरान झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों से राज्यपाल को अवगत कराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और गांडेय विधानसभा से विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम स्पेन और स्वीडन दौरे पर झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए गयी थी.

मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से करें बर्खास्त-लोजपा

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज लोक जनशक्ति पार्टी के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज के नेतृत्व में राजभवन में भेंट की. शिष्टमंडल ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन द्वारा हाल ही में दिए गए वक्तव्यों को संविधान की भावना एवं मर्यादाओं के विरुद्ध बताते हुए उन्हें सार्वजनिक जीवन एवं संवैधानिक पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल से पहल किए जाने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार रिम्स निदेशक को पद से हटाए जाने के आदेश को लेगी वापस, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

राज्यपाल से खाली पदों को भरने का आग्रह-मनोज कुमार चौधरी

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने राजभवन में मुलाकात की. इस अवसर पर राज्यपाल से उन्होंने विश्वविख्यात छऊ नृत्य से जुड़े राष्ट्रीय नृत्य कला केंद्र, सरायकेला में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने सरायकेला क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के इन 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट