बिहार चुनाव में पत्नी को टिकट दिलाने के चक्कर में था संजीव मुखिया, दो बड़ी पार्टियों से संपर्क में था पेपर लीक का मास्टरमाइंड
नीट पेपर लीक मामले के मास्टर माइंड संजीव मुखिया ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के सामने कई हैरान करने वाले खुलासे किये है.संजीव मुखिया की रिमांड अवधि रविवार को पूरी हो गयी.रिमांड की अवधि पूरी होते ही सीबीआइ ने उसे वापस न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया. इससे पहले सीबीआइ ने मुखिया से लगातार चार दिनों तक लंबी-लंबी पूछताछ की.सीबीआइ को पूछताछ के दौरान कई नयी जानकारियां हासिल हुई है.
पत्नी को चुनाव लड़वाने के लिए हो रही थी डील
संजीव मुखिया ने सीबीआइ को जानकारी दी कि वह अपने पेपर लीक के सिस्टम से बिहार के बाहर के लोगों को किस प्रकार शामिल करता था. मनी ट्रांजेक्शन कैसे और किस माध्यम से किया जाता था. अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने की तैयार को लेकर भी सीबीआइ के सामने मुखिया ने बड़ा खुलासा किया. उसने कहा कि इस बार बिहार की दो बड़ी पार्टी में से किसी एक से चुनाव लड़वाना तय था, दोनों पार्टियों से बात भी हो चुकी थी, लेकिन मैं गिरफ्तार हो गया.
ALSO READ: 20 मई को भारत बंद कराएगा I.N.D.I.A, पटना में बैठक के बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर RJD ने किया बड़ा दावा
अगर निर्दलीय लड़ती तो जीत जाती- बोला संजीव मुखिया
पिछले विधानसभा चुनाव के बारे में भी संजीव मुखिया ने सीबीआइ को बताया कि उनकी पत्नी पिछले विधानसभा चुनाव में लोजपा से लड़ी थी, लेकिन महज साढ़े तीन हजार वोटों से हार गयी,अगर निर्दलीय चुनाव लड़ी होती तो वह जीत जाती.
पेपर लीक को लेकर जब किया गया सवाल
सीबीआइ ने जब उससे यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की कि अब तक किन परीक्षाओं में कितने विद्यार्थिंयो की सेटिंग उसने करायी है तो पहले उसने टाल मटोल कर गोल-गोल जवाब देने के प्रयास किया.अधिक जोर देने पर उसने कई परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के बारे में सीबीआइ को जानकारी मुहैया करायी है.
पेसों के लेन-देन को लेकर उगले राज
इसके साथ ही उसने किस शहर मे ज्यादा सेटिंग की इसका जवाब भी जांच एजेंसी को दिया है.पैसों के लेनदेन के बार में भी नीट पेपर लीक के इस आरोपी ने कई राज उगले हैं और बताया कि वह किस प्रकार मनी ट्रांजेक्शन करता था.