EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

भारत विकास परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायी गयी शपथ



गया. भारत विकास परिषद गया नगर शाखा के नवनिर्वाचित दायित्वधारियों का होटल विष्णु रेजिडेंसी, टिल्हा महावीर स्थान में दायित्व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत परंपरा अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय सचिव अमृतेश कुमार, प्रांतीय महासचिव मुकेश कुमार, विकास रत्न देवनाथ मेहरवार व अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय गीत के साथ आरंभ किया गया. उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवा गीतकार आशुतोष कुमार और तबला वादक रजनीश कुमार ने अपने गजल और संगीत का ऐसा माहौल बनाया कि हर लोग माहौल में झूमने लगे. भारत विकास परिषद गया नगर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सवल कुमार, सचिव मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष संजय प्रकाश, संस्कार संयोजक अविनाश कमल, सेवा संयोजक रौनक सिंह सेठ, संपर्क संयोजक शैलेश श्रीवास्तव, महिला सहभागिता संयोजक सुष्मिता बोस, पर्यावरण संयोजक मुकेश कुमार को सर्व सहमति से बनाया गया और सभी का शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है