Mathura: मथुरा में एक मां ने ही अपनी बेटी पर धारदार हथियार से हमला किया है.बताया जाता है पति उनके कथा वाचक हैं और पति ने अपने पत्नी पर मुकदमा भी दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पत्नी ने कई बार बेटी एकता पर वार किए हैं इसबार भी पत्नी ने ही बिटिया पर वार किया है.
Mathura: मथुरा के थाना जैत अंतर्गत गांव धौरेरा में एक कथावाचक की धर्म पत्नी ने अपने ही बेटी के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर तरीके से घायल करा. सूचना मिलते ही देर रात पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल बेटी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. हालत बिगड़ने पर डाक्टरों ने उसे सिटी हॉस्पिटल को रेफर कर दिया. वहां उसका उपचार चल रहा है. कथावाचक ने पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया है.
पति है कथावाचक
इस मामले में शनिवार को घायल लडकी के पिता राजेश ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ तहरीर दी. इसमें कहा कि वह मूलरूप से गांव इमलिया निवासी हैं. फिलहाल व धौरेरा में परिवार के साथ रह करते हैं. वह कथा सुनाने का कार्य करते हैं, इसके चलते अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है. बेटा भी पूना में नौकरी करता है.घर पर धर्मपत्नी नीलम व एक पुत्री एकता रहा करते हैं. शुक्रवार को चंपावत, उत्तराखंड में कथा समाप्त करने के बाद घर वापस लौट रहे थे, तभी पत्नी करीब साढ़े नौ बजे रात फोन कर जानकारी दी कि बेटी को किसी ने घर में घुस बेटी पर चाकू से वार कर दिया है. जिससे वह काफी घायल हो गई है. पता चला कि बेटी उनकी सिम्स अस्पताल में आईसीयू वेंटीलेटर पर है.
पति ने पत्नी पर करवाया मुकदमा दर्ज
मिश्रा ने अपनी तहरीर में पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बेटी को किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने ही धारदार हथियार से गले व सिर पर वार किये हैं. इससे पहले भी पत्नी बेटी एकता पर वार कर चुकी है. पुलिस ने कथावाचक की दी गई तहरीर पर पत्नी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी महिला से पूछताछ में उसने बताया कि बेटी की तबियत खराब रहती है और वह दवा नहीं खाती है, जिससे गुस्सा होकर बेटी पर वार किया.