EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लखनऊ कमिश्नरेट में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 ACP समेत इन अधिकारियों को हुआ तबादला


UP Police Transfer: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. पुलिस महकमे की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. इस आदेश के तहत 4 ACP अधिकारियों क स्थानांतरित कर नई जगह पर तैनात किया गया है. इसके अलावा, कमिश्नरेट की तरफ से 4 निरीक्षक और उपनिरीक्षकों का भी तबादला किया गया है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

इस आदेश के तहत विनय कुमार द्विवेदी को गोमतीनगर से हटाकर विभूतिखंड, लखनऊ का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है. राधा रमण सिंह को विभूतिखंड से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी को एसीपी अपराध से हटाकर एसीपी अलीगंज की नियुक्ति सौंपी गई है, जबकि बृज नारायण सिंह को एसीपी अलीगंज से हटाकर एसीपी गोमतीनगर की जिम्मेदारी दी गई है.

देखें लिस्ट

Up police transfer

इन्हें मिली नई जगह पर जिम्मेदारी

आदेश के तहत दिनेश चंद्र मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज से हटाकर चिनहट थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है. राजेश कुमार को गोमतीनगर से हटाकर वजीरगंज, ब्रजेस चंद्र तिवारी को एंटी टोबैको सेल से हटाकर गोमतीनगर और भरत कुमार पाठक को थानाध्यक्ष चिनहट से हटाकर पुलिस लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

देखें लिस्ट

Up Police Transfer
Up police transfer