अंडाल/पांडवेश्वर.
कोयलांचल क्षेत्र के रहने वाली व नतूनडांगा हाईस्कूल की छात्रा राजेश्वरी गोस्वामी ने माध्यमिक परीक्षा में 676 अंक प्राप्त कर पांडवेश्वर में एक कृतिमान बनाया है, जबकि अंकित ने 634 अंक प्राप्त किए, राजेश्वरी नौसेना अधिकारी बनना चाहती है और अंकित दास सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं स्कूल के शिक्षक दोनों प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता से खुश हैं. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए माध्यमिक विद्यालय परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित किये गये, कोयला खनन क्षेत्र के पांडवेश्वर ब्लॉक के कोंदा निवासी राजेश्वरी गोस्वामी ने 676 अंक हासिल किए हैं,दुर्गापुर के फरीदपुर ब्लॉक के नोतुनडांगा हाईस्कूल की छात्रा राजेश्वरी ने जीवन विज्ञान में 99 और भौतिकी में 97 अंक प्राप्त किए, उनके पिता मनोरंजन गोस्वामी कोलियरी कर्मी हैं, उनकी माँ एक गृहिणी हैं, और राजेश्वरी उनकी दो बहनों में छोटी हैं,मनोरंजन बाबू ने कहा कि दोनों बेटियां पढ़ाई में होशियार हैं,सबसे बड़ी बेटी ने 2016 में माध्यमिक में 644 अंक प्राप्त किए थी,और वर्तमान में वह आईआईटी तिरुपति में पीएचडी कर रही है,राजेश्वरी की मां कावेरी गोस्वामी कहती हैं कि उनकी छोटी बेटी बहुत बेचैन रहती है. हालाँकि, वह पढ़ाई में बहुत प्रतिभाशाली है वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ाई करता है वहां केवल एक ट्यूशन शिक्षक है. वह अंग्रेजी पढ़ाते हैं और अन्य सभी विषय स्वयं पढ़ते हैं या यदि आवश्यक हो तो अपने पिता की सहायता लेकर पढ़ती हैं, उसे गाना और संगीत सुनना बहुत पसंद है गायन प्रतियोगिता में वे अपने ब्लॉक में प्रथम तथा जिले में 12वें स्थान पर रही,राजेश्वरी नौसेना अधिकारी बनना चाहती है हालांकि, राजेश्वरी ने कहा कि फिलहाल उन्होंने विज्ञान विषय पर ध्यान केंद्रित करते हुए उच्चतर माध्यमिक की पढ़ाई करने और नीट परीक्षा की तैयारी करने का लक्ष्य रखा है. वहीं अंडाल प्रखंड के उखरा गांव निवासी अंकित दास ने माध्यमिक परीक्षा में 634 अंक हासिल किया है,फरीदपुर दुर्गापुर के सुरेन्द्र चंद्र मॉडल स्कूल के छात्र अंकित ने अंग्रेजी में 96, जीवन विज्ञान में 92 और विज्ञान में 95 अंक प्राप्त किए अंकित के पिता जयंत दास एक छोटा सा व्यवसाय चलाते हैं और उनकी मां टुम्पा दास एक गृहिणी हैं पढ़ाई के अलावा वह चित्रकारी में भी काफी कुशल है स्कूल में मेरा पसंदीदा विषय अंग्रेजी है, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि मैं भविष्य में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की मन बना रहा हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है