Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी और फरदो नहर के कायाकल्प के लिए बनेगा मास्टर प्लान, केंद्रीय टीम तैयार करेगी रूपरेखा
Muzaffarpur News, देवेश कुमार: मुजफ्फरपुर से सटे बूढ़ी गंडक नदी को प्रदूषण मुक्त और सुंदर बनाने की दिशा में केंद्र सरकार की तरफ से पहल शुरू हुई है. राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान (एनआईयूए) नई दिल्ली की विशेषज्ञ टीम दो दिनों से शहर में कैंप कर इसकी रूपरेखा तैयार करने में जुटी है. अर्बन रिवर मैनेजमेंट प्लान (यूआरएमपी) के तहत व्यापक पुनरुद्धार की योजना तैयार की जा रही है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना में नदी के घाटों का विकास, उनकी सफाई, किनारों पर वृक्षारोपण, नालों से सीधे नदी में गिरने वाले प्रदूषित पानी को रोकना और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना शामिल है.
समाधान का दिया आश्वासन
एनआईयूए की टीम का नेतृत्व इस्लीन कौर कर रही हैं. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ सिकंदरपुर झील, बूढ़ी गंडक नदी और फरदो नाले का गहन निरीक्षण किया. टीम ने सिकंदरपुर झील के सौंदर्यीकरण के प्रयासों को सराहा, जबकि बूढ़ी गंडक के किनारों पर कटाव रोकने के लिए बोल्डर पिचिंग और पौधारोपण की आवश्यकता पर जोर दिया. फरदो नाले में ठोस कचरे की समस्या को गंभीरता से लेते हुए टीम ने स्थायी समाधान का आश्वासन दिया.
10 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी टीम
एनआईयूए की टीम अब अगले दस दिनों में अपनी विस्तृत रिपोर्ट नगर निगम को सौंपेगी, जो बूढ़ी गंडक नदी व फरदो नहर को नया जीवन देने और शहर को जल संरक्षण के क्षेत्र में एक मॉडल बनाने में महत्वपूर्ण साबित होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जल संकट से निपटने के लिए निगम ने एनआईयूए से मांगा था तकनीकी सहयोग
मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र में बढ़ते जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान नई दिल्ली से तकनीकी सहयोग मांगा था. इसके लिए नगर आयुक्त ने 20 मार्च को ही संस्थान के निदेशक को पत्र लिखा था. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एनआईयूए के निदेशक को लिखे गये पत्र में कहा था कि शहर में जल संकट गंभीर होता जा रहा है, जिससे नागरिकों को पेयजल और अन्य आवश्यक जल उपयोग में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
निगम जल प्रबंधन की विभिन्न योजनाएं लागू कर रहा है, लेकिन इसके लिए वैज्ञानिक तकनीकों और विशेषज्ञों के मार्गदर्शन की आवश्यकता है. इसके बाद एनआईयूए की टीम सर्वे करने मुजफ्फरपुर पहुंची है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
The post Muzaffarpur News: बूढ़ी गंडक नदी और फरदो नहर के कायाकल्प के लिए बनेगा मास्टर प्लान, केंद्रीय टीम तैयार करेगी रूपरेखा appeared first on Prabhat Khabar.