EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

सारठ में सड़क दुर्घटना के बाद बवाल, क्रशर प्लांट के गोदाम और ट्रैक्टर को फूंका



Deoghar News: देवघर के सारठ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. आगजनी की. सूचना मिलते ही खागा पुलिस, सारठ पुलिस, चितरा पुलिस और पालाजोरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सिरसिया पहाड़ी के पास महेशबथान गांव के एक बाईक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महेशबथान गांव के सोनाराम हेम्ब्रम का पुत्र अजय हेम्ब्रम (30) के रूप में हुई है. ग्रामीणों का शक है कि युवक की मौत महेशबथान क्रशर के वाहन की चपेट में आने से हुई है.