EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंड के तीन युवकों का मुंबई में अपहरण, तीन करोड़ की फिरौती मांगी, जांच के लिए विशेष टीम मुंबई रवाना



Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के तीन युवकों का मुंबई में अपहरण कर लिया गया है. उन्हें छोड़ने के लिए 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. जानकारी के अनुसार, धनबाद के मुनीडीह ओपी क्षेत्र के आमडीह बस्ती के रहने वाले सरोज कुमार महतो और उनके दो दोस्तों को मुंबई में किडनैप किया गया है. घटना की जानकारी सरोज के भाई मनोज कुमार महतो ने दी. मनोज ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने बताया कि अपहर्ता द्वारा 3 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस की एक विशेष टीम को जांच के लिए मुंबई भी भेजा गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैसे मिली अपहरण की जानकारी

प्राथमिकी में बताया गया कि अपहृत सरोज महतो 26 अप्रैल को बोकारो के दुग्धा स्थित चंदवाडीह के मुखिया चंदन सिंह के घर गये थे. यहां से मुखिया के ड्राइवर ने उन्हें रांची एयरपोर्ट पर छोड़ा. इसके बाद फ्लाइट लेकर सरोज मुंबई पहुंचा. 29 अप्रैल को मनोज के पास भाई सरोज का कॉल आया. फोन पर उसने मनोज को बताया कि उसका और उसके दो दोस्तों का अपहरण कर लिया गया है. बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर रखा है. अपहर्ता उन्हें छोड़ने के लिए तीन करोड़ की फिरौती मांग रहे हैं.

सभी एंगल से हो रही जांच

इधर, सूत्रों की माने तो कहा जा रहा है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज हो गई है. टेक्निकल टीम भी जांच में जुटी हुई है. एक विशेष टीम को अपहृत लोगों के बारे में पता लगाने के लिए मुंबई भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा. अपहर्ताओं द्वारा तीन करोड़ फिरौती मांगे जाने के कारण मामला सुनियोजित अपहरण का प्रतीत हो रहा है. इस मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, जिसमें ड्राइवर और मुखिया की संदिग्ध भूमिका के संबंध में भी जांच चल रही है.

इसे भी पढ़ें

हजारीबाग में सड़क हादसा, अज्ञात स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौत

धनबाद से हिज्ब उत-तहरीर से जुड़ा पांचवां संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, 10 साल जेल में काट चुका है सजा

Naxal News: महिला नक्सली सुनीता मुर्मू ने बोकारो में किया सरेंडर, बतायी ये वजह