EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पटना के नए एयरपोर्ट की तस्वीरें हो रही वायरल, मई के आखिरी हफ्ते में PM मोदी करेंगे उद्धाटन



Patna Airport: बिहार के पटना में बने नए टर्मिनल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक सोशल मीडिया हैंडल यूजर ने टर्मिनल की नई तस्वीरों को पोस्ट किया है. जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पटना का नया टर्मिनल बेहद ही खूबसूरत बनाया गया है. बताया जा रहा है कि इसका उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मई के आखिरी हफ्तों में कर सकते हैं. 

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया टर्मिनल

नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं. साथ ही, यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

बढ़ेगी उड़ानों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा लाभ

यह नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से कहीं अधिक विशाल है. इसके चालू होने के बाद पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही, यात्री क्षमता भी 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक हो सकती है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा होने के कारण इसका विस्तार संभव नहीं है, इसी वजह से बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है.

मल्टी-लेवल पार्किंग और कार्गो सुविधाएं

इस नए टर्मिनल की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक तकनीक और यात्रियों को दी जाने वाली बेहतर सेवाएं हैं. यहां चार मंजिला मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 750 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी. वहीं, 5 एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है, जिससे यात्री सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे. बिहार के किसानों को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में कार्गो सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है जिससे कृषि उत्पादों का परिवहन आसान हो सकेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा टर्मिनल

नए टर्मिनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है. टर्मिनल भवन की दीवारों पर बिहार की पारंपरिक कला, विशेष रूप से मिथिला पेंटिंग और 3D पेंटिंग का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है. यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, फ्री वाई-फाई, उन्नत बैगेज स्कैनिंग और ऑटोमैटिक चेक-इन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. VIP लाउंज, विशाल वेटिंग एरिया, शयनकक्ष (डॉरमेट्री) सुविधा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सेवाएं भी इसमें शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar: 15,450 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का पहला ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर, 5 जिलों को जोड़ेगा 225 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे