EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘धनिया में पनिया’ गाने में पवन सिंह से नाराज हुई प्रिया रघुवंशी, आंसू पोछते दिखे पावर स्टार



Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की नई फिल्म ‘बजरंगी’ 9 मई को भोजपुरिया सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. उनकी नई फिल्म के ऐलान से फैंस बहुत उत्साहित है. इसी के साथ पवन सिंह ने अपने नए गाने का पोस्टर भी फैंस के साथ शेयर किया था, जिसका नाम ‘धनिया में पनिया’ है. यह गाना आज सुबह आदित्य फिल्म नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में वह प्रिया रघुवंशी संग नजर आ रहे है. फैंस को उनकी फिल्म के साथ नए गाने का भी इंतजार रहता है. हर महीने अपने फैंस को खुश करने के लिए पवन सिंह एक से बढ़कर एक नए गाने रिलीज करते रहते है.

प्रिया संग जबरदस्त डांस करते है पवन

गाने की शुरुआत में पवन सिंह ट्रैक्टर से उतरते है और प्रिया रघुवंशी अपने सहेलियों के साथ मटका लिए नजर आती है. फिर वह कुएं के पास अपनी सहेलियों से बात करती है. तब ही पवन सिंह आते है और खटिया पर बैठ जाते है. जब प्रिया उनसे बात करने आती है, तो पवन की बातें सुन वह नाराज हो जाती है. फिर पवन अपने डांस मूव्स के साथ प्रिया को मनाते है. गांव के दृश्य के साथ पीले और हरे रंग के साड़ी में प्रिया बहुत अच्छी दिखती है. साथ ही उनके डांस मूव्स गाने को और भी शानदार बना रहे है.

7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल

इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया है. उनकी आवाज इस गाने को सुपरहिट बनाने के लिए काफी है. गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास और इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. प्रिया रघुवंशी और पवन सिंह के जबरदस्त डांस मूव्स को सनी सोनकर ने कोरियोग्राफ किया है. बिभान्शु तिवारी की ओर से डायरेक्ट इस गाने को 10 घंटे में अब तक 7 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. गाने में पवन सिंह और प्रिया रघुवंशी की केमिस्ट्री बेमिसाल है. फैंस इस गाने को बहुत पसंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘बजरंगी’ बन सिनेमाघरों में गर्दा उड़ाने आएंगे पवन सिंह, फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान