EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

एक साल तक निवेश करने पर 4 गुना रिटर्न देने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 1 करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाला धराया



Cyber Crime: बिहार में साइबर अपराधियों की सक्रियता इन दिनों बढ़ी हुई है. लगातार साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए सरकार की ओर से कई माध्यमों के जरिये लोगों से सावधान रहने और साइबर ठगों से बचकर रहने की सलाह दी जा रही है. ऐसे में मामला दरभंगा से सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने 1 करोड़ 16 लाख की ठगी की.

पहले बनाई फर्जी कंपनी

बता दें कि, दरभंगा साइबर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की और 1 करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाले अपराधी को दबोच लिया. ठगी करने वाले अपराधी की पहचान नितेश झा के रूप में हुई है, जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके से की है. पुलिस ने इस पूरे घटना को लेकर बताया कि, अपराधी नितेश झा और उसके साथी अजय कुमार की ओर से ‘वेलफेयर’ नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई गई थी.   

क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर निवेश  

बताया गया कि, ‘वेलफेयर’ कंपनी के क्रिप्टोकरेंसी में सिर्फ एक साल तक निवेश करने पर नितेश और अजय लोगों को 4 गुना रिटर्न देने का झांसा दिया करते थे. इस कंपनी में मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा जिले के सैकड़ों लोगों ने निवेश किया था. लेकिन, फिर जब जांच बैठाई गई तो कंपनी फर्जी निकली. पता चला कि, नितेश और अजय ने करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के जरिये वसूल लिए हैं. काफी समय तक दोनों दोस्तों ने बहाना बनाया और उसके बाद कंपनी बंद कर फरार हो गए.

फरार नितेश झा की गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक, साल 2023 में ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था और शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अजय कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी थी. लेकिन, नितेश झा फरार चल रहा था, जिसके कारण उसकी तलाश पुलिस को थी. वहीं, अब जब नितेश के लोकेशन का पता पुलिस को चला तो, पटना के कंकड़बाग थाने से उसकी गिरफ्तारी की गई. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अपराधियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read: Bihar: घर बैठे-बैठे ऐप पर हाजिरी लगा देते थे मास्टर साहब, पासपोर्ट साइज फोटो से हो रहा था खेला!https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/munger/bihar-teacher-munger-teacher-caught-doing-fraud-in-online-attendance