EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bihar News: CM नीतीश आज बिहार के खिलाड़ियों को देंगे बड़ा गिफ्ट, राजगीर में है खास तैयारी



Bihar News: बिहार के खिलाड़ियों के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है. आज खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा मिलने वाले हैं, जिसे लेकर वे काफी उत्साहित हैं. खास बात यह है कि, यह तोहफा कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देने वाले हैं. बता दें कि, सीएम नीतीश आज राजगीर जायेंगे. जहां वे राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में नवनिर्मित अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे.

सरकार का ऐतिहासिक कदम 

वहीं, यह कदम ऐतिहासिक माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि, यह परियोजना बिहार के खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा. वहीं, राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जानकारी के मुताबिक, आज का समारोह बेहद खास होने वाला है और इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, इंडोर हॉल संख्या-2, हॉकी प्रैक्टिस टर्फ के साथ-साथ कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं का उद्घाटन किया जाएगा. खास बात यह भी है कि, इन सुविधाओं को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया गया है. जिससे प्रशिक्षण में काफी काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी.

खिलाड़ियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

इधर, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक रवीन्द्रन शंकरन की माने तो, बिहार के खिलाड़ियों को इन नई-नई सुविधाओं से अपनी प्रतिभा को और भी निखारने का मौका मिलेगा. उन्हें अब उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे न केवल प्रशिक्षण की लागत कम होगी, बल्कि अधिक युवाओं को खेल की ओर आकर्षित किया जा सकेगा. बता दें कि, राजगीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के साथ-साथ समारोह को लेकर तैयारी पूरजोर तरीके से की गई है. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ कई अन्य मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 

Also Read: बिहार के इस जिले में बनेगा इंटरनेशनल लेवल का बस टर्मिनल, यात्रियों को मिलेंगी मॉल जैसी सुविधाएंhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/darbhanga/international-level-bus-terminal-will-be-built-in-bihar-passengers-will-get-mall-like-facilities

The post Bihar News: CM नीतीश आज बिहार के खिलाड़ियों को देंगे बड़ा गिफ्ट, राजगीर में है खास तैयारी appeared first on Prabhat Khabar.